तुलसी चहरे की हर तरह की समस्या का समाधान करती है।
दाग धब्बों के लिए
तुलसी कील मुंहासे दाग धब्बों के लिए बहुत ही फायदेमंद है। इसमें एंटीबैक्टीरियल क्वालिटी होने से यह चेहरे के बैक्टीरिया को दूर करता है। इसके लिए आप तुलसी के पेस्ट में एक चम्मच चंदन तथा गुलाब जल मिलाकर इसका मिश्रण तैयार कर लें और इस तैयार लेप को आप अपने चेहरे पर लगाएं ।इसे आपके चेहरे पर जो कील मुंहासे दाग धब्ब वह दूर होंगे।
चेहरे पर निखार लाने के लिए
तुलसी के पाउडर में एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी और एक चम्मच गुलाबजल डालकर लेप तैयार कर ले , इस तैयारी लेप को आप अपने चेहरे पर लगाएं।
15 से 20 मिनट बाद आप अपना चेहरा धो लें । ऐसा करने से आपके चेहरे पर एक बहुत ही अच्छा निखार आप देख पाएंगे।
टोनर बनाने के लिए
इसके लिए आप तुलसी के 15 से 20 पत्ते पानी में 5 मिनट के लिए उबाल लें । उसमें आप गुलाब जल और कुछ बूंदे नींबू के मिला लें। और इस पानी को आप छानकर के अलग शीशी में भर लें । बहुत ही अच्छा टोनर आपके लिए तैयार हो जाएगा
तुलसी फेस पैक
दही और तुलसी फेस पैक
त्वचा के रूखेपन वह डेड स्किन को हटाने के लिए, साथ ही यह है आपकी त्वचा को ठंडक प्रदान करता है।
इसके लिए आप तुलसी की 15 20 पतियों को ले करके सुखा लें उसको मिक्सी में पीस कर या फिर हाथ से मसल कर बारीक पाउडर तैयार कर लें।इस तरह से आप को तुलसी का पाउडर मिल जाएगा।
अपना फेस पैक तैयार करने के लिए एक चम्मच तुलसी पाउडर में दो चम्मच दहीे मिलाएं और उसे आप अपने चेहरे , गर्दन और हाथों पर लगाएं।
तुलसी और शहद फेस पैक
इसके लिए तुलसी की पत्तियों को पीसकर उसका रस निकाल लेंऔर उसमें आप मिलाएंगे शहद, आधा चम्मच बेसन
अपने चेहरे पर लगाएं।
कुछ देर आप इसे अपने चेहरे पर लगा रहने दें जब यह सूख जाए तो हल्के गर्म पानी से आप अपना चेहरा धो लें इससे आपके चेहरे को ठंडक मिलेगी और यदि आपको मुहांसों की समस्या है तो वह भी दूर हो जाएगी।
तुलसी और मुल्तानी मिट्टी फेस पैक
इसके लिए आपको चाहिए
तुलसी पाउडर, गुलाब जल ,मुल्तानी मिट्टी,चंदन पाउडर
इन सब चीजों को मिलाकर क्या आप इसका लेप तैयार कर लें हर प्रकार की त्वचा की समस्या से आपको निजात दिलाएगा और इसे सभी स्किन टाइप वाले लोग इस्तेमाल कर सकते हैं।यह सभी प्रकार की त्वचा के लिए फायदेमंद है।